दिल्ली जल बोर्ड ने एक नई सूचना जारी की है जिसके तहत कहा है कि कल (23 जनवरी) को इन इलाकों में पानी सप्लाई की दिक्कत रहेगी.  और इसके साथ ही कंट्रोल रूम और अन्य हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए.

 

इन इलाक़ों में होगी दिक़्क़त:

कोटला मुबारकपुर,  बापू पार्क, कालकाजी संसदीय क्षेत्र का प्रकाश मोहल्ला, ओखला का मदन पूर खदर, तुग़लक़ाबाद का चुंगी no – 2, लाल कुआँ, HR Block, P.P. Pur

 

दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा दिए गए सुझाव में कहा गया है कि जो भी नागरिक इन इलाकों में रहते हैं वह पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर ले ताकि कल इन्हें परेशानी ना हो.

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *