दिल्ली में किसान आंदोलन के अंतर्गत निकल रहे किसान रैली मैं किसानों और जवानों के बीच में संबंध में गड़बड़ हो गया और कहीं जगह पर लाठीचार्ज तो कहीं जगह पर उपद्रव जैसे नजारे सामने आने लगे.
लगातार सोशल मीडिया और टेस्ट के जरिए अलग-अलग संदेश लोगों तक गलत तरीके से वायरल करने की भी कोशिश की जा रही है और आशंकाओं के बाजार को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
प्रशासन ने कड़े रूप से लोगों को आह्वान किया है और स्पष्ट संदेश भी दिया है कि अगर वह भड़काऊ पोस्ट या कुछ भी ऐसी चीज है सोशल मीडिया इंटरनेट के जरिए वायरल करने की कोशिश करते हैं जिसके वजह से संतुलन बिगड़ है तो उन पर कार्यवाही तय है.
अधिकांश इंटरनेट को बॉर्डर एरिया में बंद किया गया है जैसे कि सिंघु बॉर्डर इत्यादि.
रैली गणतंत्र दिवस परेड के बाद अर्थात 11:30 बजे के बाद करने की अनुमति दी गई थी लेकिन समय से पहले ही कई जगहों पर ट्रैक्टर के द्वारा बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की फुटेज लगातार सामने आने लगी और कई जगहों पर आंसू गैस के गोले के साथ-साथ बैरिकेड को तोड़ने वाले तथ्य सामने आ गए.