इंडिया गेट पर मंगलवार को पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। बिना बारिश के सड़क पर जलभराव होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। अचानक पाइपलाइन फटने से सड़क पर करीब आधा किमी तक जलभराव हो गया। इससे इंडिया गेट के आसपास घरों में पानी की आपूर्ति बाधित रही।

Pipeline दिल्ली में इंडिया गेट के पास पानी का पाइप फटा, इन इलाक़ों के लोगों को पानी की होगी दिक़्क़त

कुछ घरों में कम प्रेशर से पानी की सप्लाई हुई। जलभराव से वाहन चालक और पैदल आने-जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय निवासी मुकेश रावल ने बताया कि पहले पाइपलाइन में लीकेज कम था, लेकिन जैसे ही पानी का प्रेशर बढ़ा तो लीकेज ज्यादा हो गया और पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई। पाइपलाइन लीकेज होने से बड़ी तादात में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी। हालांकि पाइपलाइन फटने की सूचना जलनिगम को दी गई है।

 

 

 

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर