कुम्भ से दिल्ली लौटने वालों को दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी देना अनिवार्य
हरिद्वार में हाल ही में हुए कुम्भ महाउत्सव में लाखों की भीड़ सामने दिखी थी जो , इस मेले में हिस्सा लेने आयी थी ,अब इससे लेकर दिल्ली सरकार का यह आदेश सामने आया है की हरिद्वार कुंभ मेले से दिल्ली लौटने वाले सभी लोगों को दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी देनी होगी। सरकार की वेबसाइट पर नाम पता व अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी। साथ ही ऐसे सभी लोगों को 14 दिन के लिए अपने घर मे आइसोलेशन में रहना होगा। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है।
DDMA ने कहा
कुंभ मेले में भाग लेने के बाद हरिद्वार से लौट रहे दिल्ली के सभी निवासियों को राष्ट्रीय राजधानी आने पर 14 दिनों के लिए आपने आप को आइसोलेशन में डालना होगा अनिवार्य ,सरकार की वेबसाइट पर नाम पता व अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी। इसके अलावा उस पर महामारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत डीडीएमए ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है।
All residents of Delhi, returning from Haridwar after attending Kumbh Mela, will have to mandatorily stay in home quarantine for 14 days on arrival to the national capital: Delhi Disaster Management Authority (DDMA), GNCTD
— ANI (@ANI) April 18, 2021
अगर लोकल हैं और इसका उल्लंघन देखते हैं तो दिल्ली पुलिस के आंक और काम बनिए, इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दीजिए. इनका बाहर निकलना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता हैं.