दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी नई सुविधा

Digi Yatra App: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) airport पर जल्द ही नई सुविधाएं शुरू होने वाली हैं, इसके शुरू होने से यात्रियों का समय बर्बाद नहीं होगा। एयरपोर्ट पर बोर्डिंग-चेकिंग में यात्रियों का समय बचेगा।

IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और 3 पर यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा 

IGI एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा ऐप (Digi Yatra App) से लोगों की पूरी तरीके से डिजिटल यात्रा संभव हो सकेगी। IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और 3 के प्रवेश व बोर्डिंग गेट पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले साल 1 दिसंबर को इस ऐप को लांच किया गया था।

इस एप से बोर्डिंग-चेकिंग में बचेगा यात्रियों का समय

तकनीक पर आधारित इस एप से बोर्डिंग गेट पर यात्रियों के चेहरे की पहचान की जायेगी। इस एप के इस्तेमाल से बोर्डिंग-चेकिंग में यात्रियों का 25 मिनट तक का समय बचेगा और लंबी-लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगा।

यात्रियों के लिए हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म

एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल के अनुसार Digi Yatra App हवाई यात्रियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो हवाई यात्रा की प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाता है। इसके जरिये सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।

Digi Yatra App की पढ़े पूरी प्रक्रिया

  • इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा
  • मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा
  • यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले डिजीयात्रा ऐप पर चेहरा दर्ज करना होगा
  • डिजीयात्रा पर खुद को पंजीकृत करने में किसी भी कठिनाई आने की स्थिति में फोन नंबर 0124-4797311/0120-6838400 पर यात्री सहायता ले सकते है
  • एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल ने IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और 3 पर एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है
  • यात्री फेस रिकॉग्निशन तकनीक से लाभ उठा सकेंगे

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.