दिल्ली के Fortis अस्पताल के इन 2 डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में की लापरवाही

दिल्ली हाई कोर्ट ने नैशनल मेडिकल कमिशन, दिल्ली मेडिकल काउंसिल और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज को दिल्ली के नामी प्राइवेट अस्पताल फोर्टिस में बाल रोग विशेषज्ञ (Neonatologist) के तौर पर काम कर रहे, 2 सीनियर डॉक्टरों की पोस्ट ग्रैजुएशन डिग्रियों की जांच करने का निर्देश दिया है।

919468 902284 890540 Delhi Hc दिल्ली के Fortis अस्पताल के इन 2 डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में की लापरवाही, High Court ने डिग्री जांचने का दिया आदेश

यह दोनों डॉक्टर दिल्ली के एक नामी प्राइवेट अस्पताल फोर्टिस में बाल विशेषज्ञ हैं। दोनों फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग में गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं के इलाज के लिए ICU चलाते हैं। इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ एक माँ ने कोर्ट में याचिका दायर की हैं।

83923085 दिल्ली के Fortis अस्पताल के इन 2 डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में की लापरवाही, High Court ने डिग्री जांचने का दिया आदेश

high court ने डिग्री जांचने का दिया आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने बच्चें के इलाज में लापरवाही को लेकर दायर की गई माँ की याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों डॉक्टरों की डिग्री जांचने का आदेश दिया है। 19 अप्रैल को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

Fortis 01 दिल्ली के Fortis अस्पताल के इन 2 डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में की लापरवाही, High Court ने डिग्री जांचने का दिया आदेश

शालीमार बाग की सपना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि अगस्त 2017 में इन डॉक्टरों ने 12 दिन तक उसे ICU में रखा और गलत मेडिकल समरी के आधार पर उसे सामान्य बताते हुए छुट्टी दे दी थी।

332631514 E1574337676190 दिल्ली के Fortis अस्पताल के इन 2 डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में की लापरवाही, High Court ने डिग्री जांचने का दिया आदेश


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.