श्रद्धालुओं का दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाना जारी है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पर्याप्त बदलाव किए गए हैं।

भारतीय रेलवे ने भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कई ट्रेनों का विस्तार किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को नए ठहराव दिए हैं, जिससे यात्रियों को सहूलियत हो। कांवड़ यात्रियों की संख्या को देखते हुए ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए गए हैं।

इस बीच कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने देश की राजधानी दिल्ली से हरिद्वार के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कांवड़ विशेष ट्रेन शामली-टपरी होकर चलेगी। इससे दिल्ली के अलावा यूपी के भी कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा।

Special Train दिल्ली से हरिद्वार आना जाना हुआ और आसान, 36 स्टेशन का दर्शन करते ले जाएगी स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी

यहां पर बता दें कि इससे पहले रेलवे ने कुछ ट्रेनों का हरिद्वार तक अस्थायी विस्तार देने और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने की घोषणा की थी। 04018 नंबर कांवड़ विशेष ट्रेन 27 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से शाम पौने छह बजे प्रस्थान कर रात 12.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 04017 नंबर की विशेष ट्रेन 28 जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार से यह मध्यरात्रि 01.20 बजे प्रस्थान कर सुबह 08.25 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

विशेष ट्रेन का ठहराव

  1. दिल्ली शाहदरा
  2. गोकलपुर सबोली हाल्ट
  3. बेहटा हाजीपुर
  4. नोली
  5. नुशरतबाद खरखर
  6. गोलनथरा
  7. फखरपुर हाल्ट
  8. खेकड़ा
  9. सन्हेरा हाल्ट
  10. अहेरा हाल्ट
  11. बागपत रोड
  12. सुजरा
  13. अलवरपुर
  14. बरका
  15. बड़ौत
  16. बाओली
  17. कासिमपुर खेड़ी
  18. भुदपुर
  19. असारा हाल्ट
  20. ऐलम
  21. कांधला
  22. खंडरवाली
  23. गुजरावाला
  24. शामली
  25. सिलावर
  26. हिंद मोटर
  27. हरीशपुर
  28. थाना भवन
  29. ननौता
  30. सोना अर्जुनपुर
  31. रोयापुरम
  32. भानखला हाल्ट
  33. मनानी
  34. टपरी
  35. रूड़की
  36. ज्वालापुर

यहां पर बता दें कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर भी रूट डायवर्ट किया गया है। यह बदलाव आगामी 26 जुलाई तक रहेगा। इसके चलते कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी दिक्कत पेश आ रही है। यह दिक्कत 26 जुलाई तक रहेगी, लेकिन रूट डायवर्जन खत्म कर दिया जाएगा।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *