दिल्ली में अगले साल से 1500 ई-स्कूटर की होगी सुविधा
दिल्लीवासियों को ई-स्कूटर और साइकिल से सफर की सुविधा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है।दिल्ली सरकार ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए द्वारका में पायलट परियोजना के तौर पर ई-स्कूटर की सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया हैं।
अगले साल तक द्वारका के 250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर (self-drive public e-scooters) की सुविधा उपलब्ध होगी। लास्ट माइल कनेक्टिविटी से अंतिम छोर तक पहुँचना आसान हो जायेगा।
मेट्रो स्टेशन, मार्केट के अंतिम छोर तक पहुँचना हुआ आसान
टिकट लेने के बाद यात्रियों को ई-स्कूटर चलाने का मौका मिलेगा। मेट्रो स्टेशन, मार्केट, अस्पताल, सहित दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर ई-स्कूटर की पार्किंग की सुविधा होगी ताकि यात्रा समाप्त होने के बाद यात्री वहीं पर ई-स्कूटर छोड़ सके, इससे उन्हें अंतिम छोर तक पहुँचने में आसानी हो जायेगी। दिल्ली में फिलहाल Qr Code स्कैन कर ई- साइकिल को चलाने की सुविधा है।