Delhi govt to offer 5000 INR to workers: दिल्ली में काम करने वाले रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन कामगारों के लिए एक नई सुविधा दी गई है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कथन के अनुसार दिल्ली सरकार ने एक और वित्तीय सहायता ₹5000 प्रति कामगार देने का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार ₹5000 प्रति कामगारों को देगी:
दिल्ली सरकार ने इसके लिए उन सारे प्रवासी कामगारों को फायदा देने के लिए एक नया कमेटी भी गठित किया है जो इन लोगों के लिए ₹5000 का वित्तीय सहायता देगा और आगे की समीक्षा करेगा.
दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को पलायन रोकने के लिए लिया गया फैसला:
यह फैसला एक आए प्रवासी मजदूरों के दिल्ली से पलायन करने को रोकने के लिए लिया गया है और साथ ही उन लोगों को मदद पहुंचाने के लिए भी लिया गया है जो इस लॉकडाउन के वजह से नौकरियां हो चुके हैं और उनके पास अब और कोई व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं रह गई हैं.
पिछले लॉकडाउन में भी दिल्ली सरकार ने किया था ऐसा काम:
आपको बताते चलें दिल्ली की सरकार ने पिछले लॉकडाउन में भी वित्तीय सहायता और अन्य प्रकार की सहायता का ऐलान किया था जिसके तहत लोगों को सुविधाएं मुहैया कराए गए थे जिसमें वित्तीय सुविधाएं और अन्य और अन्य जरूरी सामानों की सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल था.
Delhi govt proposes to give financial assistance of Rs 5,000 to each of registered construction workers, forms committee for aiding migrant workers