Delhi-NCR: द्वारका में 250 जगहों मिलेंगे अब 1500 ई-स्कूटर
दिल्ली सरकार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए द्वारका में ई-स्कूटर की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, अब द्वारका के 250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर (self-drive public e-scooters) की सुविधा उपलब्ध होगी। दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी की बात हैं, अगले 12 महीने में यह सुविधा शुरू हो जायेगी।इसके लिए टिकट लेकर बस और मेट्रो में भी लोग सफर कर सकेंगे।
बैठक में केजरीवाल ने की घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तहत ई-स्कूटर चलाने का निर्णय लिया हैं। केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा कि ई-स्कूटर खुद चलाना होगा।
इस ई-स्कूटर में स्वाइपेबल बैटरी होगी, जिसके फुल चार्ज होने पर अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किलोमीटर तक यात्रा किया जा सकता हैं।
12 महीने के अंदर 250 लोकेशन पर 1500 ई-स्कूटर मिलेंगे
द्वारका में 12 महीने के अंदर 250 लोकेशन पर 1500 ई-स्कूटर मिलेंगे और यह अनुबंध एजेंसी को सात साल के लिए दिया जाएगा।
द्वारका इलाके में करीब 10 मेट्रो स्टेशन और कई बस स्टाप हैं। इसमें मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप, हॉस्पिटल, मार्केट और मॉल समेत जहां भी लोग ज्यादा जाते हैं, वहां यह ई-स्कूटर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।