दिल्ली में प्राइवेट bike के कमर्शल इस्तेमाल पर लगा ban

महाराष्ट्र के बाद राजधानी दिल्ली में भी प्राइवेट बाइक के कमर्शल इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने रविवार को प्राइवेट बाइक के कमर्शल इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली में भी बाइक टैक्सी के चलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, यानी अब यहाँ प्राइवेट बाइक का कमर्शल इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

Rapido Maharashtra Image 004 13012023 दिल्ली में प्राइवेट Bike के कमर्शल इस्तेमाल पर लगा Ban, यूज़ करने पर लगेगा Rs 10000 Fine , साथ ही Driving लाइसेंस होगा सस्पेंड

यूज़ करने पर लगेगा 10000 तक का फाइन

दिल्ली में लगे इस पाबंदी के बाद भी बाइक टैक्सी चलाने वालों को भारी जुर्माना लगेगा, साथ ही लाइसेंस और गाड़ी भी जब्त कर लिया जायेगा।पहले उल्लंघन पर 5000 जुर्माना और दूसरी बार पकड़े गए तो 10000 का जुर्माना लगेगा.

एग्रीगेटर को मिली चेतावनी, एक लाख रुपये का लगेगा जुर्माना

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा इस सर्विस से जुड़े सभी एग्रीगेटर को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने अपने प्लैटफॉर्म (मोबाइल ऐप/वेबसाइट) पर बुकिंग्स जारी रखी, तो उनके खिलाफ भी मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Stationed Administration Commuters Connectivity Hindustan Launched Services 4Ff1E344 0879 11E6 80C7 86Ecee87A31C दिल्ली में प्राइवेट Bike के कमर्शल इस्तेमाल पर लगा Ban, यूज़ करने पर लगेगा Rs 10000 Fine , साथ ही Driving लाइसेंस होगा सस्पेंड

मोटर वीकल एक्ट के तहत के तहत पाबंदी ना मानने पर उनकाे एक लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है।

(The use of two-wheelers for commercial purposes is in violation of the Motor Vehicles Act, 1988) 

दिल्ली, मुंबई में लोकप्रिय है बाइक टैक्सी

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई अन्य बड़े शहरों में बाइक टैक्सी का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई थी और राज्यों को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।

पब्लिक नोटिस में क्या कहा गया?

  1. उन 2-वीलर्स का कमर्शल इस्तेमाल नियमों के खिलाफ हैं, जो ट्रांसपोर्ट वीकल के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हैं.
  2. पहले उल्लंघन पर 5000 फाइन लगेगा.
  3. दूसरे उल्लंघन पर 10000 फाइन लगेगा.
  4. एक साल जेल साथ ही गाड़ी जब्त करने का भी प्रावधान होगा.
  5. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड हो सकता हैं

दिल्ली में सुरक्षा और नियमों ने रोकी बाइक टैक्सी की रफ्तार

दिल्ली में बाइक टैक्सी पर रोक लगाने के पीछे का मुख्य कारण हैं लोगों की सुरक्षा और नियमों का पालन करना।

ड्राइवरों को टैक्सी सेवाओं के लिए इन दायित्वों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • सेफ्टी नियमों का पालन करना,
  • जेंडर सेसेंटाइजेशन
  • कई नियम शामिल हैं

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने कहा कि मोटर वीकल एक्ट के तहत प्राइवेट वीकल को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।

 

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.