दिल्लीवालें ना करें अब पानी का बिल जमा, free पानी

दिल्ली में दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड में सेटलमेंट स्कीम (settlement scheme) लेकर आ रही है। दिल्ली सरकार द्वारा इस स्कीम में उपभोक्ताओं के पुराने बिलों के आधार पर सेटलमेंट किया जाएगा और दिल्लीवासियों के लंबित बिलों (pending bills) को माफ भी किया जाएगा।

122724 Nojeuqeccg 1561642213 दिल्लीवालें ना करें अब पानी का बिल जमा, Free पानी, दिल्ली सरकार एक महीने में ला रही है यह स्कीम....

दिल्ली सरकार एक महीने में ला रही है यह स्कीम….

यह स्कीम उपभोक्ताओं के पिछले डेटा के आधार पर होगा। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से दिल्लीवासियों ने पानी के बिल में गड़बड़ी की सरकार से शिकायत की हैं, इसलिए एक महीने में दिल्ली सरकार सेटलमेंट स्कीम (settlement scheme) लेकर आ रही है।

97479236 दिल्लीवालें ना करें अब पानी का बिल जमा, Free पानी, दिल्ली सरकार एक महीने में ला रही है यह स्कीम....

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में रहने वाले जिन उपभोक्ताओं ने पानी का बिल नहीं दिया है उनके लिए सरकार की सेटलमेंट स्कीम 1 महीने में लागू की जाएगी।

Ezgif.com Gif Maker 36 दिल्लीवालें ना करें अब पानी का बिल जमा, Free पानी, दिल्ली सरकार एक महीने में ला रही है यह स्कीम....

one-time settlement scheme से कैसे निकलेगा पानी का बिल, जानिए

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा की ‘हम आपके बिल का 5 से 10 साल का रेकॉर्ड डेटा निकालेंगे और इसके आधार पर हम औसत चार्ज की गणना करेंगे। एक बार निपटान हो जाने के बाद सेटलमेंट योजना के तहत सभी लंबित बिलों (pending bills) को माफ कर दिया जाएगा।

 

अगर उपभोक्ता ने कुछ महीनों में बड़े बिल का भुगतान किया है, तो उनसे बिल नहीं लिया जाएगा, इस स्कीम में सबसे कम राशि को लिया जाएगा। यानी उस डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सबसे कम होगा।’

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.