कहते हैं दिल्ली दिल वालों की है और कहना तब जायज और हो जाता है जब दिल्ली से कुछ ऐसी नायाब तस्वीरें सामने आते हैं जो हर तरीके से यह बताते हैं कि दिल्ली तो बस दिल वालों से भरा हुआ है.

दिल्ली के एक रिहायशी इलाके के  रेजिडेंशियल सोसायटी में आदमी के लिए तो जगह है ही साथ ही इस भीषण ठंड में कुत्तों के लिए भी एक डॉग हाउस बना दिया जहां पर जाड़े में ठिठुरते कुत्ते खुद को राहत महसूस करा रहे हैं.

Doghouse दिलवालों की हैं दिल्ली, यहाँ इंसान ही नही जानवरों को भी Society और प्रेम मिलता हैं. धन्य हैं आप लोग

सोसाइटी के लोग इन कुत्तों को खाना भी दे रहे हैं और कई लोगों ने तो अपने कंबल तक इनके लिए दान करते हैं ताकि इस ठंड में वह भी सही सलामत  रहे.

अगर आपको यह तस्वीरें और दिल्ली का यह दर्शन अच्छा लगा हो तो जरुर हमें बताएं और अगर आपके पास भी कुछ नया तस्वीरें हैं जो हमारे साथ जरूर साझा करें.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *