Delhi gets new tourist attraction place: दिल्ली हमेशा से एक काफी पुराना शहर रहा है जिस पर कई संस्कृति बसी हैं. दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों को दोबारा से पुनर्जीवित किया जा रहा है और उनके बारे में सारी जानकारी जारी कर लोगों तक टूरिज्म के माध्यम से पहुंचाने का कार्य शुरू किया जा रहा है.

 

दिल्ली को मिलने वाला है एक और टूरिस्ट प्लेस.

दिल्ली में अजीमगंज सराय को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यहां पर लोगों के घूमने के लिए जगह, बैठने का स्थान और मुगलकालीन तरीके से बनाए जाने वाले सराय होंगे.

 

इसलिए खास है अजीमगंज करें.

अजीमगंज सराय 16 वीं सदी में मुगलसराय थी जो मुख्य रूप से पुराने किले और हुमायूं के मकबरे के बीच स्थित है. इसमें यात्रियों व्यापारियों और सिर्फ कारों के ठहरने के लिए जगह बनाए गए थे और कुल मिलाकर 108 कमरे यहां पर बने थे.

 

कम होगा टिकट का मूल्य.

इस नए धरोहर इमारत में प्रवेश करने के लिए लोगों को महज टायर वन शुल्क ही देना होगा जो कि लगभग 10 से ₹20 प्रति एंट्री के आसपास होंगे. यह नया टूरिस्ट प्लेस जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध होगा और इसे ठीक करने का आदेश दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पास कर दिया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *