अब दिल्ली में देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खुलने जा रहा है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (DSGMC) ने रविवार को इसका आरम्भ किया। कमिटी के अनुसार, यह देश का पहला ऐसा अस्‍पताल होगा जहां पर कैश काउंटर नहीं होगा यानी की यहां सभी मरीजों का फ्री मे इलाज हो पायेगा । DSGMC के अध्‍यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अस्‍पताल में मुफ्त इलाज के साथ-साथ गुरु का लंगर भी बंटेगा। उन्‍होंने कहा कि तकनीकी रूप से यह देश का सबसे ऐडवांस्‍ड किडनी डायलिसिस अस्‍पताल होगा।

Navbharat Times 1 1 E1615183343644 दिल्ली में फ़्री में लंगर के साथ किडनी का इलाज हुआ फ़्री, कोई कैश काउंटर नही पूरे अस्पताल में

माना जा रहा है की यहां मरीजों के लिए सुविधाएँ मौजूद है इस अस्‍पताल में बीमारों के लिए एक रजिस्‍ट्रेशन काउंटर होगा मगर उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। बिलिंग के लिए अस्‍पताल में कोई काउंटर नहीं है।