दिल्ली-एनसीआर से सेंट्रल विस्टा तक लोगों का सफर जल्द ही आसान हो जाएगा। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत डीएमआरसी यहां पर जल्द ही लूप कॉरिडोर तैयार करेगा। इससे हजारों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस प्रोजेक्ट के डीपीआर पर काम चल रहा है।

 

8 इलाक़ों से दिल्ली पहुँचना होगा आसान

ऐसा माना जा रहा है कि लूप कॉरिडोर के तैयार होने से एनसीआर के गाजियाबाद, हापुड़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा से केंद्रीय सचिवालय के दफ्तरों में पहुंचने वाले हजारों कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही इंडिया गेट के आसपास मार्गो पर करीब 50 हजार वाहन कम होने की उम्मीद है।

 

क्रेडिट, डेबिट या रुपे कार्ड से होगा पेमेंट

यहां पर लूप कॉरिडोर के निर्माण, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल, प्लेटफॉर्म, रखरखाव समेत दूसरे अन्य काम की जिम्मेदारी डीएमआरसी की होगी। लूप कॉरिडोर में फेज-4 परियोजना में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यहां नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी एनसीएमसी से सफर करने में बार-बार टिकट लेने के बजाय क्रेडिट, डेबिट या रुपे कार्ड की सुविधा देकर यात्रियों का सफर आसान किया जाएगा।

फ़्री में होगा बस सेवा

वहीं, नई दिल्ली सेंट्रल विस्टा देखने जाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मुफ्त बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। नौ सितंबर से इसे आम जनता के लिए खोला जा रहा है। लोगों को वहां पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए डीएमआरसी ने 12 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है।

 

8 जगह से मुफ़्त मिलेगा बस सेवा

शनिवार से अगले एक सप्ताह तक भैरों रोड, राजघाट, कनाट प्लेस (पालिका पार्किंग के पास से) और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागन के गेट नंबर एक तक निश्शुल्क बस यात्रा कर सकेंगे। यहां से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है। शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *