दिल्ली में जहाँ महामारी के कारन दिल्ली के स्कूल और कालेज को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से बच्चे पढाई में ध्यान नहीं दे प् रहे है एजुकेशन सिस्टम का बुरा हाल हुआ पड़ा है , इससे सबसे ज्यादा प्रभावित ऐसे छात्र हुए है जिनके पास पढ़ने का साधन वैसे ही कम् था अब स्कूल के बंद होने के कारन इनके पास शिक्षा प्राप्त करने का कोई साधन नहीं बचा है ,इस बीच दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में एक फ्लाईओवर के नीचे एक बेहतरीन काम चल रहा है जहा एक स्कूल चलाया जा रहा है और बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है।

 

वहां पढ़ा रहे शिक्षक ने बताया,

”हमारे पास 250 बच्चे हैं। लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। हमने सोचा कि क्यों न इनको पढ़ाया जाए। बच्चे पढ़ने आए और अभी तक पढ़ रहे हैं।”
यहाँ बच्चो को पढ़ने के लिए बकायदा बेंच लगाए गए है , जहा बच्चे डेली आकर पढ़ते है , कोविद का दर इन्हे न सताए इस वजह से यह सभी बच्चे कोविद १९ के गाइडलाइन्स का पालन करे इसको भी सुनिश्चित किया गया है।

Ey63Oklucaeqkxm दिल्ली: मयूर विहार में, फ्लाईओवर के नीचे चल रहा स्कूल, ये हैं दिलवालों की दिल्ली

यह बच्चे यही आस पास रहने वाले बच्चे है जो की महामारी के कारन अपनी शिक्षा पर कोई प्रभाव नहीं डालना चाहते है , यही कारन है की मयूर विहार के गुरु ने यह पहल उठाया है और इनको प्रतिदिन पढ़ने आते है।