वसुंधरा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एलिवेटेड रोड की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर बैठे युवक – युवती उछलकर सीआइएसएफ रोड पर जा गिरे। युवक – युवती को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने आजीवित घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचित कर दिया है।

 

सुंदर नगरी, दिल्ली निवासी आदिल, अपनी दोस्त निशा खान के साथ बृहस्पतिवार दोपहर गाजियाबाद जा रहे थे। दोनों पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे। वसुंधरा के बुद्ध चौक से आदिल ने मोटरसाइकिल एलिवेटेड रोड पर चढ़ाई। पुलिस के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद की ओर मुड़ने के दौरान रफ्तार तेज होने से मोटरसाइकिल रेलिंग से टकरा गई।

Delhi Rajnagar Extention दिल्ली में Flyover से नीचे गिरे मोटरसाइकल पर बैठे लड़का लड़की, मौक़े पर चल बसे, आदिल और निशा खान हैं नाम

40 फुट ऊंचाई से गिरने से चल बसे :

एलिवेटेड रोड पर जिस स्थान पर आदिल की मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराई उसकी ऊंचाई करीब 40 फुट है। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर लगने से आदिल और निशा उछलकर नीचे गिरे और चल बसे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर