दिल्ली में जल्दी आने के साथ ही डीजल वाहनों पर प्रतिबंध और गाड़ियों की चेकिंग काफी सख्त कर दी जाती हैं. लेकिन इन सब से निजात पाने का सबसे आसान तरीका इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल का है. अक्सर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में चलने के रेंज को लेकर समस्याएं आती रहती हैं जिसका हल दिल्ली ने निकाल लिया है.
दिल्ली में चलेंगे अनलिमिटेड किलोमीटर इलेक्ट्रिक गाड़ियां.
अगर आप दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर चल रहे हैं तो अब आपको गाड़ियों के रेंज को लेकर सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसका हल दिल्ली सरकार ने निकाल दिया है. अब पूरी दिल्ली में 2500 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट मौजूद हैं और इन सब का ओपन डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसे स्विच दिल्ली प्लेटफार्म पर एक्सेस किया जा सकेगा.
मिलेंगी यह सुविधाएं.
इन 2500 चार्जिंग पॉइंट पर लोगों को गाड़ियों को सुपर फास्ट चार्जर से चार्ज करने की सुविधा मिलेगी वहीं छोटे गाड़ियों के लिए बैटरी स्वैपिंग में भी उपलब्ध रहेंगे. इन सारे चार्जिंग स्टेशन का फायदा कोई भी आम नागरिक मामूली शुल्क देकर ले सकेगा.