बिजली सब्सिडी दिलाने के लिए जल्द ही दिल्ली सरकार मिस्ड कॉल नंबर जारी करेगी। इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा कर ही बिजली उपभोक्ता सब्सिडी पाने के हकदार होंगे। सब्सिडी का विकल्प चुनने पर ही मुफ्त बिजली या सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बिजली विभाग, डिस्कॉम और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह निर्णय लिया है।
सिसोदिया बताया कि उनकी सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि दिल्ली के प्रत्येक नागरिक तक सभी सुविधाएं बेहतर ढंग से पहुंच सकें। इस दिशा में सब्सिडी विकल्प चुनने की प्रक्रिया को आसान बनाने का फैसला लिया गया है।
जल्द ही एक फोन नंबर जारी किया जाएगा ताकि उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का अपना विकल्प चुनने के लिए मिस्ड कॉल या व्हाट्सएप कर रजिस्ट्रेशन कर सकें। उन्होंने बताया कि दिल्लीवासियों के पास बिल के साथ अटैच एक फॉर्म भरने के अलावा, बिल पर क्यूआर कोड को स्कैन करके या डिस्कॉम केंद्र पर पहुंचकर सब्सिडी के लिए अपना विकल्प चुनने की भी सुविधा होगी।
47,11,176 परिवार उठा रहे हैं सब्सिडी का लाभ
बिजली उपभोक्ताओं को आम आदमी पार्टी की सरकार सब्सिडी दे रही है। इस समय बिजली सब्सिडी का लाभ 47,11,176 परिवार उठा रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी से बाहर निकलने या 1 अक्तूबर से मुफ्त बिजली प्राप्त करने का विकल्प दिया जाएगा। शनिवार को आयोजित बैठक का एजेंडा दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी के ऑप्ट-इन और ऑप्ट-आउट की प्रक्रिया को सरल बनाना था। बताया गया कि अब सभी बिजली बिलों में क्यूआर कोड होंगे, जिन्हें स्कैन कर उपभोक्ता सब्सिडी के लिए अपना विकल्प चुन सकेंगे।