दिल्ली के लोगों के लिए एक स्पेशल अलर्ट जारी किया गया है जो कि उनके बिजली बिल भरने हैं अथवा बिजली बिल ना भरने के कारण उनका बिजली कनेक्शन काटे जाने से संबंधित एसएमएस को लेकर है.

Delhi Electricity Meter दिल्ली में में बिजली बिल भरे नही तो बिजली कनेक्शन कटेगा, ज़रूर जान ले नया अलर्ट नही तो पैसे का होगा नुक़सान

 

फर्जी है SMS

हैकर और ऑनलाइन फिनेंशियल फ्रॉड का यह नया हथकंडा दिल्ली एनसीआर के शहरों में बखूबी अपनाया जा रहा है जिसमें आम लोगों को बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है और बिजली बिल भरने के लिए उन्हें लिंक भेजा जा रहा है.

 

Electricity Bill Fraud E1660962251830 दिल्ली में में बिजली बिल भरे नही तो बिजली कनेक्शन कटेगा, ज़रूर जान ले नया अलर्ट नही तो पैसे का होगा नुक़सान

 

फर्जी लिंक के द्वारा हो रही है पैसे की निकासी.

भेजे गए लिंक में फर्जी लिंक भेज कर लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं और अब तक जानकारी के अनुसार 100 से अधिक लोगों से 50 लाख से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस बात की जानकारी दी है.

 

Electricity Bill दिल्ली में में बिजली बिल भरे नही तो बिजली कनेक्शन कटेगा, ज़रूर जान ले नया अलर्ट नही तो पैसे का होगा नुक़सान

 

सावधानी रखें और औरों को बताएं.

अगर आपको इस बात की जानकारी हो गई है तो जरूर से जरूर अपने आसपास के लोगों को सूचित करें ताकि लोग इस नए फ्रॉड में नहीं फंसे. सावधानी के लिए आप अपना बिजली भुगतान केबल आप अपने बिजली कंपनी के अधिकारीक मोबाइल ऐप या अन्य अधिकारीक मोबाइल ऐप से ही भुगतान करें.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *