दिल्ली में कारोबारी ने की पत्नी और दो मासूम बेटों की हत्या

दिल्ली में रविवार सुबह द्वारका में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी हैं। दिल्ली के द्वारका के मोहन गार्डन स्थित विपिन गार्डन इलाके में एक कारोबारी ने रविवार सुबह आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों की हत्या कर दी हैं।

राजेश परिवार के साथ विपिन गार्डन सी ब्लॉक में रहते हैं। इनके साथ ही बुजुर्ग माता-पिता भी रहते हैं। राजेश 25 फुटा रोड स्थित सोम बाजार रोड पर एक परचून की दुकान चलाते हैं।

राजीव राव तुलाराम राजेश के बड़े भाई हैं, जो की अस्पताल में डॉक्टर हैं और राजेश के घर से कुछ दूरी पर रहते हैं। कारोबारी ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर दोस्तों को वॉट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड नोट वाला मैसेज भेजा था।

राजीव को इसकी सूचना मिलते ही वह सुबह करीब पौने छह बजे अपने छोटे भाई के घर पर पहुंचे। राजेश का कमरा बंद था, बगल वाले कमरे में उनके बुजुर्ग माता-पिता थे। काफी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो राजीव ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

House Murder 98264974 दिल्ली में पत्नी-बच्चों की हत्या कर भेजा वॉट्सऐप ग्रुप पर Message, कमरे की हालात देख उड़े पुलिस के होश

पत्नी-बच्चों की हत्या कर भेजा वॉट्सऐप ग्रुप पर message

पत्नी-बच्चों की हत्या करने के बाद कारोबारी अपने हाथ की नस काट ली, लेकिन वह बच गया हैं, अभी कारोबारी का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायल कारोबारी की पहचान राजेश (38) के रूप में हुई है। कारोबारी की मृतक पत्नी की पहचान सुनीता (34), उनके दो मासूम बेटों की पहचान आयन (5 साल) और अमय (चार माह) के रूप में हुई है।

कमरे की हालात देख उड़े पुलिस के होश

पुलिस के अनुसार, कारोबारी ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर दोस्तों को वॉट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड नोट वाला मैसेज भेजा था, जिसमें कारोबारी ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाने की बात लिखी है। कारोबारी के कमरे की हालात देख तो पुलिस के होश ही उड़ गए थे।

House Murder1 98266285 दिल्ली में पत्नी-बच्चों की हत्या कर भेजा वॉट्सऐप ग्रुप पर Message, कमरे की हालात देख उड़े पुलिस के होश

पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ हत्या और खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृत महिला और दोनों बेटों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.