DDA Master Plan में अगले 20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर

DDA Master Plan: देश की राजधानी दिल्ली में अगले 20 सालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मास्टर प्लान-2041 के तहत विकास का खाका तैयार किया है।

97Aad488 9019 11Ec B0Bf 65E18A89E7B6 1645120165583 दिल्ली के Dda Master Plan-2041 को मिली मंजूरी, अगले 20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर, नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा

20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर

DDA ने मास्टर प्लान-2041 के मसौदे में अगले 20 सालों में दिल्ली के 3 करोड़ आबादी को घर मुहैया कराने पर जोर दिया गया हैं।

Flyp दिल्ली के Dda Master Plan-2041 को मिली मंजूरी, अगले 20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर, नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा

नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा

इस मास्टर प्लान में नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट को लेकर भी प्रावधान किए गए हैं। मास्टर प्लान-2041 में सभी बुनियादी सुविधाओं के विकास में पर्यावरण संरक्षण पर फोकस रहेगा।

DDA Master Plan-2041:- 

DDA मास्टर प्लान-2041 के मसौदे के अनुसार दिल्ली की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस चीजों का निर्माण होगा

 

  • लैंड पुलिंग पॉलिसी,
  • आवासीय और सामाजिक बुनियादी ढांचे,
  • एकीकृत सार्वजनिक स्थान,
  • पुरानी सोसायटी में अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेश्यो

Housing New 3 1640576691563 1640576720861 दिल्ली के Dda Master Plan-2041 को मिली मंजूरी, अगले 20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर, नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा

दिल्ली में मंगलवार को DDA बोर्ड की बैठक में उपराज्यपाल Vk सक्सेना की अध्यक्षता में मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को मंजूरी दी गई हैं। मास्टर प्लान-2041 को अब केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को भेजा जाएगा, वहाँ से इसे मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी।

Cm Photogrid 1677657582557 दिल्ली के Dda Master Plan-2041 को मिली मंजूरी, अगले 20 सालों में 3 करोड़ आबादी को मिलेगा घर, नाइट लाइफ, रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.