Delhi Deoghar flight booking: देवघर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित हो चुका है और इसके साथ ही यहां से देश विदेश जाने के लिए फ्लाइट बुकिंग शुरू कर दी गई है. ताजा बुकिंग में इंडिगो ने दिल्ली से देवघर के लिए अपनी सेवाओं की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.

 

देवघर से दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट अब ऑनलाइन या काउंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता है हालांकि फ्लाइट का संचालन इंडिगो 30 जुलाई से करने जा रही हैं.

 

इससे पहले इंडिगो ने कोलकाता देवघर रूट पर अपने फ्लाइट घोषित कर चुकी है और देवघर से उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने वाली इंडिगो देश की पहली विमान कंपनी बन गई है. इंडिगो ने बताया है कि वह देवघर से कोलकाता, दिल्ली, रांची, पटना, मुंबई, बेंगलुरु इत्यादि के लिए सेवाएं उपलब्ध कराएगा.

Screenshot 2022 07 13 At 8.15.58 Am दिल्ली - देवघर Indigo की फ़्लाइट बुकिंग चालू. दिल्ली, पटना, राँची कोलकाता के लिए सुविधा उपलब्ध

देवघर एयरपोर्ट केवल झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि सटे हुए बिहार के कई जिलों के लिए भी प्राइमरी एयरपोर्ट का काम करेगा और इसके लिए देवघर से बांका, भागलपुर, मुंगेर इत्यादि के लिए डायरेक्ट लिंक रोड के कार्य पूरे किए जाएंगे ताकि लोगों को प्राइमरी एयरपोर्ट तक पहुंचने में सुविधा होगी और समय कम लगेगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर