दिल्ली में दिल्ली सरकार के डीडीएमए के द्वारा लिए गए समीक्षा बैठक में दिल्ली को लेकर नए फैसले जारी कर दिए गए हैं. यह समीक्षा बैठक बढ़ रहे संक्रमण के दर को देखते हुए किया गया था जिसमें यह फैसला लिया जाना था कि दिल्ली में प्रतिबंध होगा तो और किस तरीके से आगे बढ़ेगा.

इस पूरे समीक्षा बैठक में सबसे अहम यह रहा कि दिल्ली में किसी प्रकार से पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगाने के फैसले को खारिज कर दिया गया है. फैसले में कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी प्रकार से अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा हालांकि लोगों को सख्ती से दिल्ली के अंदर नियमों का पालन करना शत-प्रतिशत अनिवार्य होगा इसके लिए कढ़ाई पूर्वक हर चीज सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.

Ddma Meeting दिल्ली में Lockdown का बैठक ख़त्म, हुआ फ़ैसला, आज से पाबंदी का शहर, 1000 दिल्ली पुलिस संक्रमित

बढ़ जाएगी सख्ती आज से.

नए फैसले के अनुसार दिल्ली में हर जगह पर अब मास्क चेकिंग के लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासनिक निगरानी रहेगी और किसी भी प्रकार से जुर्माना लगाने में कोई भी ढील नहीं दी जाएगी.

कार से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी कार के भीतर मास्क लगाना अनिवार्य है और ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर ₹2000 तक का जुर्माना प्रशासनिक तौर पर लगाया जा सकता है. नहीं मानने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

 

सारे सार्वजनिक स्थलों पर टीम की तैनाती होगी जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं पर भी मार्केट में भीड़ बेकाबू ना हो.

दुकाने और कार्यालय 50% क्षमता के साथ ही चलेंगी और कई सेक्टर में ऑडी वन का रूल फॉलो किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में दिए अपनी जानकारी में कहा है कि लगभग 1000 दिल्ली पुलिस के कर्मचारी जिसमें कि पब्लिक रिलेशनशिप ऑफीसर और एडिशनल कमिश्नर भी शामिल है संक्रमित पाए गए हैं और जांच में पॉजिटिव निकले हैं इन सारे लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

 

आज से पाबंदी का शहर मतलब चलान, जुर्माना तय.

  • मास्क नही पहनने पर
  • भिड़ लगाने पर
  • कर्फ़्यू समय में किसी भी प्रकार से निकलने पर सिवाय आपात स्थिति के
  • कार में भी मास्क नही पहनने पर

सावधानी एकदम जौरूरी क्यूँकि हर हाल में इस स्थिति में होगा जुर्माना और बार बार तोड़ने पर क़ानूनी कार्यवाई तय.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *