Delhi Crime News: पुलिस कर्मियों द्वारा एक तस्कर हुए गिरफ्तार ढोई जा रही थी इनोवा कार से अवैध शराब। पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के कर्मियों ने अवैध शराब किए जब्त । वहीं, चालक पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया।
मुस्तफा नाम के तस्कर को शराब तस्करी के अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों मामले में 60 बोतल और 2700 क्वाटर अवैध शराब बरामद किए। फरार हुए तस्कर की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
डीसीपी ईशा पांडेय जो कि पीसीआर पर सात मार्च को तैनात थी उन्होंने ने बताया कि पीसीआर कर्मियों ने वसंत कुंज इलाके में एक संदिग्ध इनोवा कार को देखा था। चालक पुलिस को देखते ही तेजी से कार लेकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने कार का पीछा करना शुरू किया।
इसी बीच राजोकरी पहाड़ी के समीप चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस को कार से तलाशी लेने पर उससे 2600 क्वाटर और 48 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।
शराब तस्करी के अन्य मामले बावाना इलाके का है। पीसीआर कर्मी छह मार्च की शाम इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस कर्मियों ने एक शख्स को भारी बैग लेकर बवाना बस डिपो के समीप जाता देखा।
पुलिस कर्मियों ने शक होने पर उसकी तलाशी ली तो बैग से 12 बोतल और 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुए। जिसके बाद मुस्तफा नाम के शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर उसकी आपूर्ति इलाके में करता था। स्थानीय पुलिस दोनों मामले में छानबीन कर रही है।