Crime 0 Sixteen Nine Delhi Crime: एक युवक की दिल्ली के रघुवीर नगर में पीट-पीटकर कर दी हत्या, देखें रिपोर्ट

New Delhi crime news : दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में मामूली सी बात को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, दोनो पड़ोसी ने एक दूसरे के परिवार पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया है.

यह घटना, सोमवार की बीती रात 11 बजे का है। जब दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में मामूली सी बात को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के परिवार पर हमला बोल दिया।

तरुण और प्रियंका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, उसी दौरान मुकेश नामक शख्स ने तरुण से कहा कि तुम झगड़ा मत करो और इसे अपशब्द मत बोलो। इसी बात को लेकर तरुण बहुत गुस्से में आ गया और उसने मुकेश को वही मारना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ तरुण की ओर से काफी संख्या में लोगों ने मुकेश के घर लाठी-डंडे लेकर उसके परिवार पर हमला बोल दिया जिसमें मुकेश के भाई रुपेश की मौत हो गई।

वहीं, पुलिस मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। चश्मदीदों की मानें तो 30 से 40 लोग हमला करने वाले तादाद में थे। जब मौके पर 2 कॉन्स्टेबल पहुंचे और मामला बढ़ता देखा तो वेह वहां से चले गए, वहा के लोगों ने कहा कि अगर पुलिस सही समय पर पहुंचती तो यह मामला इस कदर नहीं बढ़ता और रूपेश की जान नहीं जाती।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया हैं और इस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के वक्त कई मोबाइल वीडियो भी सामने आए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *