जवाहर नगर कॉलोनी में कारोबारी से लूटपाट

सोमवार देर रात जवाहर नगर कॉलोनी में कारोबारी पर स्कूटी सवार बदमाशों का कहर बरपा। इस दौरान पीड़ितों में दहशत बनाने के लिए आरोपियों ने फायरिंग भी की। यह सोमवार रात करीब पौने दस बजे की घटना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के मामले से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Images 54 बचकर करें यात्रा, आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर स्कूटी से 20 हज़ार रुपए ले उड़े बदमाश

प्राथमिक जांच में आपसी विवाद का शक 

बताते चलें कि कार्यवाहक थाना प्रभारी ने कहा है कि यह आपसी विवाद का मामला हो सकता है। आगे की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीरियड इरफान स्कूटी से जवाहर नगर दिल्ली से घर आ रहे थे। तब करीब पौने दस बज रहे होंगे।

तीन बदमाशों ने स्कूटी से 20 हज़र रुपए निकाल लिए

गुलाब वाटिका गली नंबर 17 के पास पहुंचते ही 3 बदमाशों ने आकर उनका रास्ता रोक लिया और स्कूटी की राशि। जमीन पर फायरिंग की और दूसरे बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दी। बाद में बदमाशों ने पीड़ितों की स्कूटी से 20 हज़ार रुपए निकालकर भाग गए।