दिल्ली में आज तड़के सुबह सुबह दिल्ली के सबसे मशहूर जगहों में से एक दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई और देखते ही देखते हैं वहां पर माहौल काफी गंभीर हो गया.

 

मामले की जानकारी मिलते ही लगभग आधा दर्जन अग्निशामक गाड़ियों को तैनात किया गया और लगभग 1 घंटे चले इस ऑपरेशन में आग पर काबू पाया गया है. आग क्यों लगा और कैसे लगा इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है.

Cp Fire E1657860765339 दिल्ली कनॉट प्लेस में लगा आग, आधा दर्जन गाड़ियों को लगा 1 घंटा आज बुझाने में, नीचे में था बैंक और दुकान

बिल्डिंग में आग लगी है वहां पर नीचे में बैंक और अन्य कई प्रतिष्ठान है, रेस्टोरेंट के आप के वजह से नीचे के प्रतिष्ठानों या अगल-बगल के प्रतिष्ठानों को कितना नुकसान पहुंचा है इसका आकलन भी अभी तक नहीं किया जा सका है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर