नई दिल्ली : दिल्लीवाले अब जब चाहें, वैक्सीनेशन का शेड्यूल अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं। दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन अब 24 घंटे और सातों दिन शुरू हो गया है।

दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल के बाद अब यह सुविधा बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी शुरू हो गई हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पताल LNJP में पहले दिन ही रात में भी वैक्सीनेशन किया गया। वही बीएलके हॉस्पिटल में भी पहले दिन ही 30 वॉलंटियर्स ने रात में वैक्सीनेशन कराया।

केंद्र सरकार द्वारा दिए आदेश से अस्पताल अब वैक्सीनेशन अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकता हैं। वैक्सीनेशन प्रोग्राम इस छुट से तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करा पायेंगाए। 45 से 49 साल के बीच के कोमॉर्बिडिटी वाले लोगों को और 60 साल से ऊपर उम्र के सभी बुजुर्गों को बीएलके अस्पताल मे अब 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। बीएलके अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 390 लोगों को मंगलवार को वैक्सीनेशन किया गया। इसमें से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच 360 लोग आए। बाकी ने शाम 5 बजे से बुधवार की सुबह 8 बजे तक वैक्सीन लगवाई।

Images 43 5 दिल्ली में बढ़ा कोरोना तो नया निर्णय लागूँ, 24 घंटे में मिलेगा वैक्सीन, पूरे सप्ताह चलेगी सुविधा

एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों तक यह जानकारी पहुँचते ही, वह रात में भी वैक्सीनेशन कराने आएंगे। डॉक्टर का कहना है कि डयूटी वाले लोग रात में वैक्सीन लेकर अपने घर जाकर रेस्ट कर सकते हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस सुविधा के बारे में कोविन वेबसाइट के जरिए लोग रजिस्ट्रेशन करा कर और अपना शेड्यूल तय करके अस्पताल आ सकते हैं। डॉ संजय मेहता अस्पताल के यूनिट हेड और उपाध्यक्ष का कहना है कि अब 24 घंटे लोगों के लिए वैक्सीनेशन होगा और यह सुविधा उपलब्ध कराने में हम सक्षम हैं।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *