दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी 300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं । इस साल जनवरी के बाद पहली बार यह हुआ है कि जब पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 370 नए कोरोना केस मिलने की बात कही गई है। जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 320 थी। कोरोना के इन मरीजों में तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है वहीं 279 मरीजों का इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है ।
कुछ दिनों से लगातार होते कोरोना के मामलों में इजाफे से सरकार भी मुस्तैद है । सरकार द्वारा स्वास्थय विभाग की मदद से कई लोगों को कोरोना बचाव का टीका लगाया जा रहा है। ताकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ सके । वहीं दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली के हर नागरिक को कोरोना के मुफ्त टीकाकरण का भी ऐलान कर दिया है।
दिल्ली में अब तक कुल 1 करोड़ 30 लाख 11 हजार 703 कोरोना संक्रमित लोगों की जांच की जा चुकी है। कोरोना से मृत्यु दर का आंकड़ा फ़िलहाल 1.70 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना के नए मामले में बुधवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है। इन कन्टेनमेंट जोन की संख्या पहले 550 थी जो बढ़कर अब 576 हो गई है । मंगलवार की तुलना में बुधवार को 27 कन्टेनमेंट जोन बढ़ गए हैं।