नया आदेश के अनुसार प्लेट लगवाना ज़रूरी,:
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन चालकों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। कोरोना काल में इसके लिए बुकिंग और भुगतान वेबसाइट पर ही हो जाएगी। इसके बाद संबंधित डीलर तय तिथि पर वाहन चालक को एक टाइम स्लॉट देगा और यह नंबर प्लेट वाहन पर लगवा देगा।
विभाग की website से करना होगा बूक: https://bookmyhsrp.com/Index.aspx
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले वाहन चालकों को विभाग की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट खुलने पर निजी और सार्वजनिक वाहन में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद वाहन के पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्टिक, सीएनजी सह पेट्रोल होने का विकल्प खुलेगा, इसमें से भी किसी एक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर वाहनों की श्रेणी खुलेगी जैसे स्कूटर, मोटरसाइकिल, गाड़ी, ऑटो, भारी वाहन में से किसी एक का चुनाव करना होगा। इसके बाद दूसरा विकल्प खुलेगा, जिसमें वाहन की कंपनी के बारे में जानकारी देनी होगी। अगला क्लिक करने पर राज्य का विकल्प आएगा। इसे भरने पर डीलर्स के विकल्प दिखने लगेंगे।
डीलर का चुनाव करने के बाद वाहन संबंधी जानकारी भरनी होगी। इसमें पंजीकरण नंबर, पंजीकरण तिथि, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर के बारे में बताना होगा। इसके बाद एक और ¨वडो खुलेगी, जिसमें वाहन मालिक का नाम, पता और दूसरी जानकारी भरनी होगी।
वाहन की आरसी और आइडी प्रूफ भी अपलोड करना होगा। इसके बाद मोबाइल ओटीपी जेनरेट हो जाएगा। फिर बुकिंग के समय और तिथि का विकल्प दिखेगा। उसके बाद अंत में भुगतान की प्रक्रिया का विकल्प आ जाएगा।
Offline भी करवा सकते हैं.
वैसे वाहन मालिकों के पास यह नंबर प्लेट और कलर कोड स्टिकर लगवाने के लिए ऑफलाइन का भी विकल्प है। एक डीलर के मुताबिक वाहन मालिक ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं भरनी होगी। दस्तावेज लेकर सारी जानकारी हम खुद भर देंगे। कार चालक के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 600-1100 रुपये के बीच, दोपहिया वाहन चालक के लिए 300-400 रुपये के बीच रखी गई है।