गहने दुकान के कर्मचारी का बैग काटकर दो महिलाओं ने एक करोड़ रुपये के हीरे के गहने चोरी कर लिए। कर्मचारी के साथ यह वारदात उस समय हुई, जब वह ई-रिक्शे से डिलीवरी देने जा रहा था। करोलबाग पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में दोनों महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

दिल्ली का चोर परिवार

इनकी पहचान अमर, उसकी पत्नी शोभा, बहन लक्ष्मी और भाई विष्णु के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं और क्षेत्र में इन्हें चोर परिवार कहा जाता है। इन पर चोरी के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।

 

शीतल ज्वेलर के यहाँ से चोरी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को आजाद मार्केट स्थित मेसर्स शीतल ज्वेलर का कर्मचारी बालाराम जीना हीरे के गहने लेकर करोल बाग के लिए ई-रिक्शे से जा रहा था। ई-रिक्शा पर बैठी दो महिलाओं ने कर्मचारी का बैग काटकर गहने चुरा लिए । बालाराम को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने करोलबाग थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई।

Urban Sardar On Twitter: &Quot;Got A Lot Of Messages For English Translation And/Or Transliteration. So Posting It Again. &Quot;Tis Hazari&Quot; Many People Have Heard About The Tis Hazari Court In Delhi, The

मेट्रो के पास पुलिस ने किया गिरफ़्तार

एसएचओ करोलबाग दीपक मलिक की देखरेख में एसआइ विक्रम सिंह, एएसआइ जितेंद्र, हवलदार मनोज और राजेश, महिला सिपाही हिमांशी की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। साथ ही करीब तीन सौ ई-रिक्शों की जांच की। इस बीच सुल्तानपुरी में वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई। इसके बाद शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर तीस हजारी मेट्रो स्टेशन के पास से आरोपितों को दबोच लिया। इनके पास से गहने भी बरामद कर लिए हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *