दिल्ली से गुरुग्राम, अंबाला, चंडीगढ़ इत्यादि जगह जाने के लिए अब बसों का किराया पहले की तुलना में कम हो जाएगा और लोगों को बेहतर सेवाएं सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी इसको लेकर दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
दिल्ली से गुरुग्राम अंबाला चंडीगढ़ जाने के लिए अब आपको डीजल या सीएनजी बस के बजाय इलेक्ट्रॉनिक बसें ज्यादा मुहैया कराई जाएंगी. दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक पूरे रूट पर जगह जगह इलेक्ट्रिक चार्ज स्टेशन फास्ट चार्जिंग सेवाएं बैठाई जा रहे हैं.
लंबे रूट के यात्री जहां पर भी बस में हॉल्ट लेंगे वहां पर बसों को फास्ट चार्जर से चार्ज करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी और वहीं पर वह चाय पानी भी करेंगे. बड़े एरिया में व्यवस्थित ढाबों के पास भी फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि वाहनों के लगने के साथ वाहनों को वहां पर चार्ज किया जा सके और यात्रियों को भी खाने पीने की सुविधा प्रदान हो सके.
पहले की तुलना में लगभग किराए की बात करें तो 20 से 25% कम किराए में लो बेहतर सेवाओं का लाभ ले पाएंगे जिसमें जीपीएस युक्त गाड़ियां और बिना आवाज करने वाले केबिन होंगे.
- दिल्ली चंडीगढ़ का किराया: 330-450 तक
- दिल्ली अंबाला का किराया: 600 – 800 तक
- दिल्ली गुरुग्राम का किराया: 120 – 210 तक
Plz check your knowledge n source of information ambala is 50 km before chd and is costing more very funny