दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ लिया है जो पिछले 2 वर्षों से बैंक अधिकारी बनकर लोगों को धोखा दे रहे थे इनके गिरोह में कुल मिलाकर 5 लोग हैं और इन्होंने अब तक 1000 से भी अधिक लोगों को लूट लिया है।

Delhi Cyber Cell दिल्ली से पवन, ज़ाहिद, कमल, बंटी और राधा 2 साल से लोगों को Cashback देकर ठग रहे थे, अब संजय भाटिया ने सबको गिरफ़्तार किया

इस गिरोह के सदस्यों के नाम हैं:

  1. पवन सिंह ,
  2. मोहम्मद जाहिद ,
  3. कमल गोयल,
  4. बंटी कुमार , और
  5. राधा ।

Img 20200904 Wa0025 दिल्ली से पवन, ज़ाहिद, कमल, बंटी और राधा 2 साल से लोगों को Cashback देकर ठग रहे थे, अब संजय भाटिया ने सबको गिरफ़्तार किया

पुलिस उपयोग संजय भाटिया ने बताया कि गिरोह का मुख्य पवन सिंह है यह यह बैंकों द्वारा जारी किए क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीद कर फर्जी आईडी का उपयोग करते थे वही राधा और बंटी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कैसबैक का लालच देकर उन्हें ठगते थे।