दिल्ली ही नहीं इन जिलों में भी है सुधार की जरूरत

अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली समेत देश के कई इलाके बुरी तरह प्रदूषक से प्रभावित हैं। प्रदूषण फैलाने के लिए भारत के एक एक व्यक्ति को सामने आना होगा। दिल्ली में 12 नवंबर को सुबह AQI 337 दर्ज किया गया। दिल्ली के अलावा पंजाब, यूपी और हरियाणा भी प्रदूषण के मामले में कम नहीं है। यहां भी सुधार की जरूरत है।

Images 2022 11 12T180404.491 दिल्ली, यूपी और पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया बिहार ने, उम्मीद से अधिक जहरीली हुई हवा, Aqi भयानक

भोपाल और कटिहार का भी AQI 300 के पार रहा

बताते चलें कि भोपाल और कटिहार का भी AQI 300 के पार रहा। लखनऊ, जयपुर, अमृतसर आदि इलाकों का AQI भी 200 के पर रहा। यह चिंता की बात है, प्रदूषण के खिलाफ अभी भी सख्त कदम जरूरी हैं।

इधर पराली जलाने की घटनाओं के कारण प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो ग्रैप 4 को भी हटा लिया गया है। देखिए में दो दिन की सुधार के बाद फिर से प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण का पारा ऊपर नीचे तो हो रहा है लेकिन यह ज्यादातर खराब श्रेणी में ही रह रहा है, जिसके कारण दिल्लीवासियों को जहरीली हवा में रहना पड़ रहा है।

बिहार की हालत खराब

वहीं बिहार भी प्रदूषण के मामले में पीछे नहीं रहा। बिहार के कटिहार ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली यूपी को कहीं दूर छोड़ दिया है। CPCB के अनुसार करीब 12 बजे कटिहार का AQI 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *