दिल्ली में बढ़ रहे वाहन नियमों के ऊपर दबाव को देखते हुए और जांच अभियान के तेज होने के साथ-साथ वाहनों में फिटनेस टेस्ट अनिवार्य तो पहले से था ही अब इसकी जरूरत सर्टिफिकेट के तौर पर लगभग किसी भी चौक चौराहे पर पड़ जा रही है. इसी बीच दिल्ली में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नई व्यवस्था है चालू की जा रही हैं.

Sikar Vehicle Fitness Center In The City Sikar

 

दिल्ली में पहले कमर्शियल जैसे ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा इसके लिए दिल्ली के परिवहन विभाग में फिटनेस टेस्ट के लिए बुराड़ी सेंटर से 10 ऑटोमेटिक इंस्पेक्शन और सर्टिफिकेशन लेन स्थापित करने जा रहा है.

Delhi'S First Automated Vehicle Fitness Centre To Start This Month |  Sarkaritel.com

 

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह प्रस्ताव 7 साल पहले ही आया था लेकिन अब इसे अमल में लाया जा रहा है और बुराड़ी व्हीकल इंस्पेक्शन यूनिट में ऑटोमेटिक स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है.

Vehicle-Testing Centre'S Rebirth On Course In Delhi | Delhi News - Times Of  India

मार्च में निविदा खुलेगी और इसके साथ ही यह ऑटोमेटिक सिस्टम कुछ महीने में शुरू हो जाएगा और वाहन चालकों को बस अपनी गाड़ी को इस ऑटोमेटिक सेंटर पर लेकर आना होगा और ऑटोमेटिक मशीन के द्वारा उनके वाहन का पूरा फिटनेस टेस्ट होगा और उन्हें सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.

Centre'S Draft Plan Has Little Impact On Old Vehicles In Ncr | Latest News  India - Hindustan Times

अगर पूरा सिस्टम ठीक से काम किया तो इसे जल्द ही प्राइवेट गाड़ियों के लिए भी अलग-अलग स्थानों पर शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को फिटनेस टेस्ट देकर गाड़ियों के सर्टिफिकेट लेने में आसानी होगी.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *