आज फिर से बेहद खराब श्रेणी में हवा

दिल्ली में आज गुरुवार को बारिश की संभावना जताई गई थी और कहा गया था कि कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम में सुधार होगा लेकिन आज सुबह हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गई। NCR में ही हवा में सुधार नहीं हुआ।

Img 20221111 092944 आज फिर से जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में Aqi 300 के पार

फिर से बिगड़ रही है स्थिति

बताते चलें कि प्रदूषण के दो दिन तक पहले से बेहतर बने रहने के बाद अब फिर से स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। गुरुवार को कई इलाके में AQI 300 के अंदर रहा था लेकिन आज यह 300 से ऊपर जा रहा है जो कि चिंता का विषय है। SAFAR, के मुताबिक आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 303 दर्ज किया गया।

कई इलाकों में 300 के पार गया AQI

वहीं आनंद विहार का AQI 344, अलीपुर में AQI 364, गुरुग्राम में AQI 239 और नोएडा में 329 दर्ज किया गया है। इसके अलावा कई इलाकों में AQI 300 के पार है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *