दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से जुड़े हुए यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा जारी किया गया है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के चलने के वजह से टर्मिनल 3 से टर्मिनल 1 पर जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा उन्हें अंडरपास के जरिए अभी जाने का सहूलियत नहीं मिलेगा.
This increases travel time by 10X. Horrible. I prey for people who have quick connecting flight but arent aware.
— Bikash Jain (@Bikash_Jain) July 23, 2022
शनिवार से लेकर 3 सप्ताह के लिए टर्मिनल 1 से टर्मिनल 3 के बीच बने अंडरपास को बंद कर दिया गया है लोगों को एक टर्मिनल से तीसरे पर जाने के लिए अब राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से होकर जाना पड़ेगा जो कि 8.8 KM लम्बा हैं. इस अंडरपास को केवल कार्य पूरा होने के उपरांत ही खोला जा सकेगा.