दिल्लीवासियों को सितंबर के अंत तक नीले रंग की 116 लो फ्लोर एसी बसों की सौगात मिलेगी। बीएस-6 इंजन वाली ये बसें जल्द ही दिल्ली के अलग-अलग रूट पर चलाई जाएंगी। इससे पहले बीएस-4 इंजन की बसों का प्रयोग हो रहा था।
निजी कंपनी की यह बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। बसों के अंदर स्मार्ट कार्ड टिकटिंग, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्टॉप बटन, व्हील चेयर रैंप समेत कई दूसरी सुविधाएं होंगी।
डीटीसी द्वारा एक हजार एसी सीएनजी लो फ्लोर बस और 300 इलेक्टिक बसों को लाने का प्रयास जारी है। एसी और इलेक्टिक बसों की तकनीकी निविदा का मूल्यांकन चल रहा है। इसके बाद बसों की खरीद को लेकर वित्तीय निविदा खोली जाएगी। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के लिए कुल 6481 बसों में से क्लस्टर की 2700 और डीटीसी की 3781 बसें हैं।