दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ रखना हुआ और आसान
इलेक्ट्रानिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 82 स्थानों पर 85 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं। सभी चार्जिंग स्टेशन चालू भी हो गए हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2030 तक 25 प्रतिशत ईवी को अपनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में अलग-अलग राज्य सरकारें भी ईवी को अपनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं।
EV चार्जिंग के लिए नए जगह
इस संबंध में भारत सरकार के चार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, यानी टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआइएल), एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) और ब्राडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआइएल). इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) के साथ-साथ डिस्काम, यानी टाटा पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड (टीपीडीडीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) को ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना और संचालन के लिए निगम द्वारा अधिकृत किया गया है।
इन कम्पनियों के लगे हैं चार्जिंग स्टेशन
इन चार कंपनियों में टीसीआइएल ने 35, ईईएसएल ने 22, बेसिल ने 12 और टीपीडीडीएल ने 16 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इसके साथ ही एमसीडी इस वर्ष दिसंबर तक अपने अधिकार क्षेत्र में 92 और चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ईवी के इस्तेमाल पर जोर दे रही है।