दिल्ली में टूटी और ऊबड़-खाबड़ सड़कें जल्द बननी शुरू हो जाएंगी। लोक निर्माण विभाग 50 से अधिक सड़कों को बनवाने की तैयारी कर रहा है। रात का तापमान बढ़ा तो अगले सप्ताह से तेजी से काम शुरू हो जाएगा।

 

कोरोना और प्रदूषण आदि के चलते दिल्ली में पिछले दो सालों से सड़कों को बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। राजधानी के कई इलाकों में सड़कें टूटी हुई हैं। बारिश के मौसम के बाद दिल्ली में सड़कें बनाने का काम शुरू हुआ था। मगर उसके बाद प्रदूषण के चलते दिल्ली में निर्माण गतिविधियां नहीं हो पा रही थीं। इसके चलते बाहर से आने वाले ट्रकों के दिल्ली में आने पर प्रतिबंध लग गया था। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा में कोलतार मिश्रित निर्माण सामग्री तैयार करने के प्लांट बंद कर दिए गए थे। अब प्रदूषण कम होने पर ट्रकों को दिल्ली में आने की अनुमति मिली है और हरियाणा के पलवल में कोलतार मिश्रित निर्माण सामग्री तैयार करने वाला प्लांट भी चालू हो गया है। मगर तापमान कम होने के कारण रात में सड़क बनाने का काम नहीं हो पा रहा है। विभाग को उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक रात का तापमान बढ़ सकता है। ऐसे में तेजी से काम शुरू हो सकेगा। सड़कों को बनाने का काम अगले तीन माह में पूरा कर लेने का लक्ष्य है।

Delhi Mohlla Roads दिल्ली में 50 से ज़्यादा मोहल्लों की सड़के बनाने की तैयारी, रात में जल्द शुरू हो जाएगा काम, निकलने से पहले रखे ध्यान.

किस किस इलाके में टूटी हैं सड़कें : बाहरी दिल्ली में बेगमपुर से कंझावला को जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर है। सड़क के आधे हिस्से का काम रुका पड़ा है। इसके अलावा किराड़ी में सत्तर फुटा रोड में गड्ढे हैं। यहां फर्नीचर मार्केट की सड़क भी टूटी हुई है।

 

इन इलाक़ों के लोग ज़रूर ध्यान रखे.

यमुनापार में लोक निर्माण विभाग की कई ऐसी सड़कें हैं जो देखरेख के अभाव में जर्जर है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाजीपुर मछली मंडी की मुख्य सड़क, गीता कालोनी श्मशान घाट के पास, करावल नगर, दयालपुर, नंद नगरी, मयूर विहार फेज-तीन, न्यू कोंडली, खिचड़ीपुर, कोटला रोड आदि मुख्य मार्गों पर गड्ढों की समस्या है।

 

पश्चिमी दिल्ली में सड़कों की दशा कई जगह खराब है। क्षेत्र में नजफगढ़- नांगलोई रोड, नजफगढ़ मेन रोड कई जगहों पर खराब है। इसके अलावा नंगली डेयरी से बापरौला गांव की ओर जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। हस्तसाल से बालाजी चौक की ओर जाने वाली सड़क जर्जर है। हस्तसाल गांव से विकासनगर की ओर जाने वाली सड़क भी टूटी हुई है। उत्तम नगर ¨बदापुरी डीडीए फ्लैट की ओर जाने वाली सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है। दक्षिणी दिल्ली में मां आनंदमयी मार्ग पर ओखला लैंडफिल साइट के सामने टूटी सड़क के कारण धूल उड़ती है। नेहरू प्लेस से कालकाजी मंदिर आने वाले मार्ग खराब है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *