दिल्ली पुलिस के 24 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें अधिकतर थानाध्यक्ष हैं,।
अगर आप दिल्ली से हैं तो जान लें कि आपके दिल्ली में दो दर्जन इंस्पेक्टर का तबादला इधर उधर किया गया है हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें आपको नये और पुराने तैनाती की जानकारी दी जा सके.
- मुख्यालय से जारी सूची के मुताबिक मधु विहार के थानाध्यक्ष राजीव कुमार को पटेल नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
- वहीं सिविल लाइन के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को अलीपुर,
- जामा मस्जिद के थानाध्यक्ष जरनैल सिंह को लाहौरी गेट,
- क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर विनय कुमार को कोटला मुबारकपुर,
- म¨हद्रा पार्क के थानाध्यक्ष हरिवंश सिंह को जामा मस्जिद,
- नांगलोई के थानाध्यक्ष विशुद्धानंद झा को पहाड़गंज,
- गांधी नगर के थानाध्यक्ष अनिल मलिक को साकेत,
- साकेत के थानाध्यक्ष केशव माथुर को नांगलोई,
- कोटला मुबारकपुर के थानाध्यक्ष अजय नेगी को वसंतकुंज साउथ भेजा गया है।
- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तैनात संजय भारद्वाज को गांधी नगर,
- सिक्योरिटी में तैनात शरत चंद्रा को रंजीत नगर,
- लाहौरी गेट के थानाध्यक्ष सतीश चंदर को दक्षिण जिला,
- सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार को कश्मीरी गेट,
- स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर अजय कुमार को आइएनए मेट्रो
- कश्मीरी गेट के थानाध्यक्ष सतीश कुमार को मधु विहार,
- पहली बटालियन में तैनात कन्हैया प्रसाद साह को स्वरूप नगर व
- आउटर नॉर्थ दिल्ली में तैनात इंस्पेक्टर अजय शर्मा को सिविल लाइंस,
- पीसीआर में तैनात श्याम सुंदर को म¨हद्रा पार्क का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
- अलीपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार बामनिया को सिक्योरिटी यूनिट,
- रंजीत नगर के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्यागी को ईओडब्ल्यू,
- पटेल नगर के थानाध्यक्ष रमेश चंदर को क्राइम ब्रांच,
- पहाड़गंज के थानाध्यक्ष सुनील चौहान को पीसीआर,
- वसंतकुंज साउथ के थानाध्यक्ष संजीव को क्राइम ब्रांच व
- स्वरूप नगर के थानाध्यक्ष सुभाष चंदर को पहली बटालियन में भेज दिया गया है।
यह तबादला एक रूटीन के तहत किया गया था.