100 Years Old Photo’s of Delhi: दिल्ली (Delhi), भारत (India) की राजधानी ही नहीं, बल्कि देश के सबसे प्राचीन शहरों में से एक भी है. दिल्ली को इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जाना जाता है. किसी ज़माने में दिल्ली इन्द्रप्रस्थ की राजधानी भी हुआ करती थी. उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभ तक दिल्ली में इंद्रप्रस्थ नामक गांव भी हुआ करता था. दिल्ली पर 300 ईसा पूर्व से ही अलग-अलग शासकों ने राज किया. 13वीं शताब्दी में फिरोजशाह तुग़लक दिल्ली का राजा बना. इसके बाद दिल्ली सन 1206 के बाद ‘दिल्ली सल्तनत’ की राजधानी बनी. इस दौरान दिल्ली पर ‘खिलजी वंश’, ‘तुगलक वंश’, ‘सैयद वंश’ और ‘लोदी वंश’ समेत कुछ अन्य वंशों के शासकों ने राज किया.

8A17533B Aefc 4Fbc 8529 314A2309Bf41 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक

Source: wikipedia

दिल्ली में आज मुग़ल काल में बने कई ऐतिहासिक स्मारक हैं जो इस शहर को प्राचीन बनाने का काम करती हैं. आज ये प्राचीन स्मारक दिल्ली की ‘आन, बान और शान’ बन चुके हैं. यही दिल्ली की पहचान भी हैं.

चलिए आज आप भी दिल्ली की 100 साल पुरानी तस्वीरें देख लीजिये-

1- सन 1921, निर्माणाधीन राष्ट्रपति भवन 

1E9318A3 198B 4663 96F3 F1Bfda0C3Fd3 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: google

2- सन 1933, दिल्ली के मशहूर ‘कनॉट प्लेस’ का नज़ारा कुछ ऐसा होता था

3Dfb152E F645 4C82 9Beb A8D449E3052C 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: tripoto

3- सन 1895, चांदनी चौक में Tram की सवारी करते लोग

2F20F73D 9F86 4E04 A79B 57Bbea9Cf2E4 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

4- सन 1895, दिल्ली के मशहूर ‘लाल क़िले’ का अद्भुत नज़ारा 

79C3D288 3402 46E5 9D79 C6C4B02Fca80 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

5- सन 1915, चांदनी चौक की मार्किट की ख़ूबसूरत तस्वीर   

F72B6620 2C35 4C93 A561 D81408C9B938 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: tripoto
ADVERTISEMENT

6- सन 1933, कनॉट प्लेस का मशहूर PVR प्लाज़ा

Dea843Bd A80C 4B45 B55B 47E8386E665D 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: tripoto

7- सन 1870, दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद की ख़ूबसूरत तस्वीर

B8C65E6D Fd9A 4D7C 9B29 D4Df033Fc738 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

8- सन 1892, दिल्ली का मशहूर ‘हुमायूं का मक़बरा’

489223Ed 774D 477D B08E 137451318660 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

9- सन 1935, राष्ट्रपति भवन की ख़ूबसूरत तस्वीर

C72B9Abc 822A 4Ba2 A6Dc Cf6163D35Ce5 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: google

10- सन 1890, दिल्ली मशहूर ‘पुराना क़िला’ कुछ ऐसा दिखता था 

1F11Bb1D E30A 4F18 Bda6 3Cc9Eafa402D 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

11- सन 1872, Masjid-I-Kutb-Ul-Islam का अद्भुत दृश्य

8Dbdc5Ba 810A 450A 81D6 3Ec04E9F8745 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

12- सन 1890, दरियागंज मार्किट में मिटटी के बर्तन बेचता दुकानदार  

6Ba60392 82Fb 4061 A5A5 Bc416F698910 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

13- सन 1858, दिल्ली का मशहूर ‘कश्मीरी गेट’

718C6Cff 2456 46D7 A6F6 3Facd0990Aa2 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

14- सन 1911, Viceroys House दिल्ली दरबार की पार्टी  

7E242Ed4 B1A4 4Bff 81F2 F250F0F7D1Cb 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

15- सन 1933, दिल्ली की मशहूर कनॉट प्लेस मार्किट

0Cbd1Efd C235 4Cac Ae20 E08Bf39B253F 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

16- सन 1911, दिल्ली दरबार की तैयारियों के लिए निकलती झांकी  

464E2078 3Ac5 4E3A 8A0D 0Cdc012B1911 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक

17- सन 1900, दिल्ली का मशहूर ‘हिंदू राव हाउस’ क्षतिग्रस्त हालत में  

5E60F094 8Fd1 4Ce5 Bcde 99064Ec3Abce 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

18- सन 1895, मशहूर जामा मस्जिद का एक और दिलकश नज़ारा  

B6Bd1F2B E760 422C 9Abf 4652Db076462 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

19- सन 1911, दिल्ली दरबार में King George V और Queen Mary  

3967Cc77 9Bab 48Bc Ae66 F9102Cf7Ed23 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

20- सन 1858, तत्कालीन दिल्ली का मशहूर Ludlow-Castle

6Bef43A9 F5Db 4106 9Cc2 A81Cd7A060B3 150 साल पहले ऐसे थी अपनी अपनी दिल्ली, इन 20 तस्वीरों में कनाट प्लेस से लेकर चाँदनी चौक तक
Source: reckontalk

आपको कैसी लगी दिल्ली की ये पुरानी ये ख़ूबसूरत तस्वीरें?

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Join the Conversation

5 Comments

  1. बहुत सुन्दर हैं। आपका प्रयास सराहनीय है। एक छोटी-सी भूल सुधार – क्रमांक 1 के नीचे निर्माणाधीन संसद भवन है ना कि रास्ट्रपति भवन। यह तसवीर तो आरंभ मे ही दी गई है।

  2. वास्तव में 150 साल पहले की दिल्ली की तस्वीरें रोमांच पैदा कर देतीं हैं ,लगता है कितनी भीड़ हो चुकी है उस खूबसूरत जीवंत प्रारंभिक दिल्ली में।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *