एनएच-24 या एनएच-9 से गुजरने वाले लोगों को अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर अधिक सजग रहने की जरूरत है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जैसे ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर बिना सूचना के ही चालान आपके घर पहुंच जाएगा।

सराय काले खां या प्रगति मैदान की तरफ से नोएडा, गाजियाबाद या ईस्ट दिल्ली के अक्षरधाम, मयूर विहार, गीता कॉलोनी, मदर डेयरी, पांडव नगर, आईपी एक्सटेंशन, कल्याणपुरी, गाजीपुर या आनंद विहार जैसे इलाकों में आने-जाने के लिए ज्यादातर लोग आमतौर पर एनएच-24 या एनएच-9 के रास्ते ही ट्रैवल करते हैं।

चूंकि यह खुला और चौड़ा हाइवे है, इसलिए इस पर ओवरस्पीडिंग भी खूब होती है। लेकिन, अब इस हाइवे पर फर्राटा भरना और ट्रैफिक रूल तोड़ना लोगों को ज्यादा भारी पड़ेगा। इस हाइवे पर अब कुछ और नई जगहों पर भी कैमरे लगा दिए गए हैं, ताकि लोग ओवरस्पीडिंग न करें और रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर ना जाएं। अब आपको यहां पर ज्यादा सावधानीपूर्वक गाड़ी चलानी पड़ेगी। खासतौर से अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखना होगा, वरना आपके धड़ाधड़ चालान कट जाएंगे और आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने यहां कुछ स्पीड डिटेक्शन कैमरे पहले से भी लगाए थे।

Nh 24 667D47Ec C1D0 11E5 Bf87 369B775511F2 Delhi: Nh-24 से गुजरने वाले लोग हो जाए सावधान, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया, तो घर पहुंच जाएगा चालान