Delhi: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में दिल्ली के तीनों नगर निगमों में साउथ एमसीडी 28वें, नॉर्थ एमसीडी 48वें और ईस्ट एमसीडी 42वें नंबर पर आयी है । केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह रिपोर्ट जारी की. खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली इन दोनों कैटगरी में 10 वे नंबर तक भी नहीं पहुंच पाई. दिल्ली 13 वें नंबर पर ही सिमटकर रह गई. हलाकि शहरी विकास मंत्रालय की ओर से तैयार ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) यानि की देश में रहने के लिहाज बेस्ट शहर में बेंगलुरु ने बाजी मारी है.

2018 में हुई थी रैंकिंग की शुरुआत

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की शुरुआत 2018 में शहरों की रैंकिंग से की गई थी. 2018 के बाद शहरों की ये दूसरी रैंकिंग है. इस कैटगरी में मुख्य रूप से तीन पिलर्स हैं, ये पिलर्स रहने की गुणवत्ता जिसके रैंकिंग के लिए 35 फीसदी अंक रखे गए थे. दूसरा पिलर आर्थिक योग्यता इसके लिए 15 फीसदी अंक और विकास की स्थिरता कैसी है इसके लिए 20 फीसदी अंक तय किए गए, बाकी 30 फीसदी लोगों के बीच किए सर्वे से तय किए गए थे, जबकि 49 इंडिकेशंस से जिनके आधार पर इनकी रैंकिंग की गई.

Download 10 1 Delhi: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में दिल्ली के तीनों नगर निगमों में साउथ एमसीडी 28वें, नॉर्थ एमसीडी 48वें और ईस्ट एमसीडी 42वें नंबर पर।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *