Covsheild new price for India: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने किया कविदशील्ड का दाम तय
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं। सरकारी अस्पतालों में कोविशील्ड का एक टीका 400 रुपये में लगेगा जबकि निजी अस्पतालों में एक डोज के लिए 600 रुपये लिए जाएंगे। देश भर में जहा कोरोना के रोज आ रहे नए केस अब 3 लाख के करीब पहुंचने को हैं। पिछले चौबीस घंटे में 2.9 लाख नए केस आए हैं। दिल्ली की हालत भी बुरी है। दिल्ली में कोरोना के 28 हजार से नए केस आए हैं। संक्रमण की रफ्तार क्या है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेस्ट करवाेन वाले हर तीन में से एक शख्स में कोरोना निकल रहा है। ऐसे में ही एक उम्मीद बची है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन राज्य सरकार 400 रुपए/ डोज खरीद पाएगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए देने होंगे।@NBTDilli pic.twitter.com/5OKEetLu0U
— Prashant Soni (@PrashantSoniNBT) April 21, 2021
हालाकि सिरम इंस्टिट्यूट ने बताया है की वैक्सीन के प्रोडक्शन में अभी थोड़ी दिक्कत आ रही है क्यूंकि बहुसंख्यक में सभी अस्पतालों में वैक्सीन सप्लाई करने में थोड़ा समय लग सकता है , साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हम कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का एलान कर रहे हैं।