दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से पांचवीं बार सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई हैं। 99 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है, वहीं 3797 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में 50 फीसदी कम जांच होने की वजह से संक्रमित मरीज भी कम आए।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 12.73 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। वहीं, 3560 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया है। बीते 10 दिन में कोरोना वायरस से मृत्युदर भी बढ़कर 1.35 फीसदी तक पहुंच चुकी है। फिलहाल राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,89,202 हो चुकी है। इनमें से 4,41,361 मरीज डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।
वहीं संक्रमण की वजह से 7713 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस से मृत्युदर 1.58 फीसदी है, जबकि संक्रमण दर 8.93 फीसदी है। फिलहाल राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 40,128 है। इनमें से 26533 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन पर हैं.
हर घंटे चार लोगों की कोरोना से मौत
दिल्ली में स्थिति यह है कि इस माह में हर घंटे चार लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो रही है। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले दिल्ली में 95 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने के बाद मौत हुई है। दिल्ली में एक दिन में यह तीसरा सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा है। वहीं पिछले 15 दिन में अब तक दिल्ली में 1103 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान रोजाना दिल्ली में 73.5 लोगों की मौत हुई है। यानि हर घंटे तीन से चार लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं।