दिल्ली में पिछले 45 दिनों से सक्रिय मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 30 दिनों में ही लगभग 19 हज़ार रोगी बढे है। इसे दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर भी बताया जा रहा है।
सक्रिय रोगियों का आंकड़ा 27 जून को अपने सबसे ऊँचे स्तर पे था जब मरीज़ों की कुल संख्या 28,329 थी। उसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीज़ लगातार कम होते गए और संख्या 9897 मरीज़ों के साथ अपने न्यूतम स्तर पे 4 अगस्त को आई थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सक्रिय मरीज़ों की संख्या फ़िल्हाल 30,914 है और इस के कम होने के आसार नहीं दिख रहे।
ये बता दे कि एक समय था जब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलें कम हो रहे थे मगर यह हाल अगस्त के दूसरे हफ्ते बदल गया। बीते 43 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की तादाद 9897 से 30,914 हो गयी है। एम्स के कम्युनिटी मेडिसन विभाग के डॉक्टर संजय का कहना है रिकवरी रेट कम होने के कारण ये सब हो रहा है। जाँच बढ़ने के कारण ज़्यादा मामले सामने आ रहे है इसीलिए दैनिक संक्रमित मरीज़ों की तादाद ठीक होने वाले मरीज़ों की तादाद से ज़्यादा हो गयी है।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति:
तारीख सक्रिय मरीज
(अगस्त)
04 9,897
08 10,667
12 10,946
16 10,852
20 11,271
24 11,626
28 13,550
(सितंबर)
01 15,870
04 18,842
08 22,377
12 28,059
15 29,787
16 30,914
नोट : आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हैं।