राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली में अब 12 घंटे की जगह अब 24 घंटे को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। पहले टीकाकरण की अवधि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक थी। लेकिन अब 6 अप्रैल से दिल्ली में रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक भी टीकाकरण किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने टीकाकरण की उचित व्यवस्था के लिए सरकारी अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने निजी अस्पतालों में बेड की क्षमता 10 फीसदी बढ़ा दी है। वहीं सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले लोगों को बार-बार कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।
इससे पहले आज ही अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर नए टीकाकरण केंद्र खोलने व टीकाकरण की शर्तों पर ढील देना का अनुरोध किया था। उन्होंने केंद्र से कोरोना की ज्यादा वैक्सीनों की मांग भी की है।